प्रतापगढ़: रोडवेज बस से यात्रा कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बांदा के रहने वाले इस प्रवासी मजदूर का नाम विनोद बताया जा रहा है जो लुधियाना में काम करता था. बीती रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से परिवार के साथ जौनपुर पहुंचा था. जहां से वो अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि, विनोद कोरोना संक्रमित था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.
बस चालक ने ब्रिज के नीचे उतारा
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी के पास की है. शुक्रवार सुबह ओवर ब्रिज के नीचे लोगों को एक शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ देर रात जौनपुर से रोडवेज बस के जरिए बांदा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बस के ड्राइवर ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते उसके शव को नीचे उतार दिया.
संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत