लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 7 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास अपने आवास से किया. इसमें उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण और मनरेगा कन्वर्जेंस के अंतर्गत 18 हजार 847 सामुदायिक शौचालय और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण किया. साथ ही इस अवसर पर 35 हजार 58 सामुदायिक शौचालय और 21 हजार 414 पंचायत भवनों का शिलान्यास भी किया. इस दौरान केंद्रीय पंचायती राज ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े.
सीएम योगी ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास - महिलाओं के लिए योजना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग से करीब सात हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
दरअसल, सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का सीएम योगी ने फैसला लिया है. इससे सभी जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ ही बैंकिंग और लाभकारी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हर सामुदायिक शौचालय की देख-रेख की जिम्मेदारी महिलाओं की होगी. इसमें 58 हजार से ज्यादा महिलाओं को रोजगार मिलेगा. हर महीने महिलाओं को 6000 रुपये और पीपीई किट समेत अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
इस मौके पर योगी सरकार के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, मोती सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे.