सहारनपुर:जिले में लॉकडाउन के बाद अब स्कूल संचालक फीस मांग रहे हैं. इसको लेकर बच्चों और उनके परिजनों ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने हाथों में बैनर लेकर मोदी है तो मुमकिन है का नारा लगाया.
अभिभावकों ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने पीएम मोदी की बात मानी थी. अब बच्चों का भविष्य बचाने के लिए पीएम मोदी हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि स्कूल संचालक उन्हें मैसेज और कॉल करके परेशान कर रहे हैं.
अभिभावकों ने पीएम मोदी से लगाई गुहार
स्कूल संचालक बच्चों की फीस को लेकर अभिभावकों को लगातार कॉल, मैसेज कर फीस देने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर बच्चों और अभिभावकों ने हाथों में बैनर लेकर मोदी से फीस माफी को लेकर गुहार लगाई है.
कोई रास्ता निकालें पीएम मोदी
उनका कहना है कि लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने जैसा कहा हमने माना. अब हम पीएम मोदी से कहना चाहते हैं कि बच्चों के भविष्य के लिए कुछ करें. जिस तरह से स्कूल संचालकों की तरफ से लगातार परेशान किया जा रहा है, इसका भी कोई रास्ता निकालें. अभिभावकों ने कहा लॉकडाउन के चलते घर में खाने की समस्या है, ऐसे में बच्चों की फीस कहां से दें.