ललितपुर: जिले में तीन दिनों से लापता 9 वर्षीय मासूम का शव पत्थरों के नीचे दबा मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने मासूम के चाचा पर हत्या का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है.
- कोतवाली तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बागनी निवासी 9 वर्षीय शिवम अपने घर से बाजार जाने को कहकर निकला था.
- परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला सका.
- खोजबीन के बाद परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
- तीन दिन बाद मासूम का शव तरगुवां के जंगलों में पत्थरों के नीचे दबा मिला.
- पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.