लखनऊ:सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्तों ने सड़क पर उतरकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. महिला आरटीओ (प्रवर्तन) विदिशा सिंह ने स्वयं अभियान की कमान संभाली और उन्होंने तमाम वाहन चालकों को रोककर चालान की कार्रवाई की.
हालांकि इस बार के अभियान में काफी कुछ बदला नजर आया. जागरूकता के तौर पर लोग दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाए नजर आए तो चार पहिया वाहन चलते समय सीट बेल्ट भी पहने हुए थे. बावजूद इसके अभी भी कुछ ऐसे लोग मिले जो बिना हेलमेट और शीट बेल्ट के वाहन चला रहे थे. विभागीय अधिकारियों ने ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वाले ऐसे सैकड़ों लोगों पर चालान की कार्रवाई की.
सीट बेल्ट एवं हेलमेट के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए लखनऊ में प्रवर्तन अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर चेकिंग और जागरूकता अभियान चलाया. सिकंदर बाग चौराहे पर संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विदिशा सिंह ने बिना हेलमेट पहने दो पहिया चालकों को सड़क सुरक्षा नियम संबंधी पम्पलेट प्रदान किए. नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की.
संभागीय परिवहन अधिकारी संजीव गुप्ता एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सिद्धार्थ यादव भी मौजूद रहे. यात्रीकर अधिकारी योगेंद्र यादव, आषुतोष उपाध्याय और रवि त्यागी ने भी विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट व सीटबेल्ट वाले वाहन चालकों के चालान किए. सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्रदान की. एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने सिकंदरबाग चौराहे पर, योगेंद्र यादव ने मोहन लाल गंज में, आशुतोष उपाध्याय ने गोसाईगंज में, रवि त्यागी ने बंथरा में कार्रवाई की. कुल 140 वाहनों का नियमों के उल्लंघन में चालान किया गया.