उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी के पैतृक गांव पहुंचीं केंद्रीय मंत्री, जानिए क्यों - कवि सोहन लाल द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में पौधरोपण किया. इसके बाद वह जिला मुख्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली.

वृक्षारोपण अभियान.
वृक्षारोपण अभियान.

By

Published : Jul 7, 2020, 8:45 PM IST

फतेहपुर: सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में पौधरोपण किया. यहां वह राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी के पैतृक गांव बिंदकी तहसील अंतर्गत सिजौली गांव पहुंचीं. यहां पर एक तालाब का सुंदरीकरण उनके नाम पर कराने के निर्देश देते हुए वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बता दें अपने साहित्य से सम्पूर्ण देश को अनमोल शिक्षा देने वाले राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी का जन्म फतेहपुर के बिंदकी तहसील के खजुआ ब्लॉक अंतर्गत सिजौली गांव में हुआ था. आज केंद्रीय मंत्री ने पहुंचकर गांव स्थित एक पुरातन तालाब के सुंदरीकरण का निर्देश दिया और उसका नाम महाकवि द्विवेदी जी के नाम पर रखने के आदेश दिए. इसके लिए उन्होंने वहां पर वृक्षारोपण कर तालाब सुंदरीकरण की शुरुआत भी की.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि विशेष वृक्षारोपण अभियान के तहत मैंने राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी के गांव पहुंचकर वृक्षारोपण किया है. चुनाव के दौरान मैंने उनके पैतृक गांव में एक प्राचीन तालाब देखा था, जो तालाब नहीं, बल्कि बंजर दर्ज था. आज मैंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उसे सबसे पहले तालाब दर्ज करें और प्रधान को निर्देशित किया है कि उसका सुंदरीकरण कराएं. उस तालाब का नाम राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी के नाम पर रखें, ताकि उनकी पहचान हम सभी के बीच बनी रहे.

आमजनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जो लोग मास्क नहीं लगाते, सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखते वह नियमों का पालन करें, क्योंकि यह कहीं भी किसी से भी हो सकता है. यदि एक व्यक्ति संक्रमित हुआ तो पूरे परिवार के लिए खतरा बन जाएगा. इसलिए नियमों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details