फतेहपुर: सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले में पौधरोपण किया. यहां वह राष्ट्रकवि सोहन लाल द्विवेदी के पैतृक गांव बिंदकी तहसील अंतर्गत सिजौली गांव पहुंचीं. यहां पर एक तालाब का सुंदरीकरण उनके नाम पर कराने के निर्देश देते हुए वृक्षारोपण किया. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बता दें अपने साहित्य से सम्पूर्ण देश को अनमोल शिक्षा देने वाले राष्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी का जन्म फतेहपुर के बिंदकी तहसील के खजुआ ब्लॉक अंतर्गत सिजौली गांव में हुआ था. आज केंद्रीय मंत्री ने पहुंचकर गांव स्थित एक पुरातन तालाब के सुंदरीकरण का निर्देश दिया और उसका नाम महाकवि द्विवेदी जी के नाम पर रखने के आदेश दिए. इसके लिए उन्होंने वहां पर वृक्षारोपण कर तालाब सुंदरीकरण की शुरुआत भी की.