उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: दबंगों ने दलित युवक पर किया हमला, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कुछ दबंग युवकों ने एक दलित युवक पर हमला बोल दिया. इतना ही नहीं इस दौरान दबंगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दबंगों ने युवक को पीटा.
दबंगों ने युवक को पीटा.

By

Published : Jun 30, 2020, 10:27 PM IST

सहारनपुर:जिले के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव रायपुर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब कुछ दबंग युवकों ने खेत से लौट रहे दलित युवक पर हमला कर दिया. दबंगों ने उस पर फायरिंग भी की. दबंगों के चंगुल से छूटकर युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन दबंग युवकों ने उसके घर पर भी धावा बोल दिया और युवक बुरी तरह घायल हो गया.

दबंगों की गुंडई का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दबंगों के खिलाफ SC/ST समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है. दरअसल थाना सरसावा इलाके के गांव रायपुर में मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कुछ दबंग युवकों ने एक दलित युवक पर हमला बोल दिया. दबंगों ने युवक की न सिर्फ लाठी डंडों से पिटाई की बल्कि उस पर कई राउंड फायरिंग भी की लेकिन वो वहां से किसी तरह बच निकला.

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक और ठाकुर समाज के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद ठाकुर समाज के युवकों ने दलित युवक की पिटाई करने की योजना बनाई हुई थी, जब दलित युवक देर शाम खेत से घर लौट रहा था तो उसी वक्त दर्जन 12 युवकों ने दिनदहाड़े गांव में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया.

पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि ठाकुर समाज के युवक, दलित युवकों के साथ जाति को लेकर भेदभाव करते हैं. बिना वजह के ही जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित करते हैं. दबंग युवकों ने उसके भाई को घेरकर न सिर्फ लाठी डंडों से पिटाई की बल्कि तमंचे से फायर भी किये. सीओ नकुड़ ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details