लखनऊ:राजधानी में तीन उपभोक्ताओं के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई. जिसके बाद दबंग उपभोक्ता इस कार्रवाई से इतने खफा हुए कि कुछ ही देर में उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी कर डाली. इन दबंग उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों के साथ जमकर गाली-गलौच भी की. इतना ही नहीं कर्मचारियों के विरोध करने पर उन्हें पीटा. इसके बाद उपकेंद्र के अधिकारियों की तरफ से चिनहट कोतवाली में इन उपभोक्ताओं के खिलाफ तहरीर दी गई है.
विभाग के अधिकारियों पर बिजली चोरी रोकने का अभियान भारी पड़ रहा है. अभियान के दौरान जब अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पर बिजली चोरी पकड़ते हैं तो यह उन्हीं पर भारी पड़ जाता है. कई इलाकों में दबंग उपभोक्ता डंके की चोट पर बिजली चोरी करते हैं. ऐसे ही 3 दबंग उपभोक्ताओं के घर पर मंगलवार को अभियान के तहत बिजली चोरी पकड़ी गई. चिनहट विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी राहुल शर्मा बताते हैं कि मंगलवार को चिनहट के घुरु का पुरवा मजरा जुग्गौर में कनेक्शनों की रिचेकिंग की जा रही थी, जिसमें कुल 3 उपभोक्ता मौके पर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए थे.