महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों कनाडियन मटर की तस्करी जोरो पर है. नेपाल से सस्ते दामों पर मटर खरीद कर तस्कर बड़े पैमाने पर भारत के बाजारों में खपाने का काम करते हैं. भारत-नेपाल सीमा की ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र में एसएसबी, कस्टम और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में करीब तीन हजार बोरी सफेद मटर बरामद की गई है.
महराजगंज: पुलिस और एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में लाखों की कनाडियन मटर बरामद - maharajganj crime
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस, एसएसबी और कस्टम की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस छापेमारी में 20 घरों से करीब तीन हजार बोरी सफेद मटर बरामद किया गया.
महराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा के ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में एसएसबी, कस्टम और पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इस छापेमारी में करीब तीन हजार बोरी सफेद मटर को सीमावर्ती गांव के करीब 20 घरों से बरामद किया गया है. यह मटर की अब तक की सबसे बड़ी खेप पुलिस, एसएसबी की संयुक्त टीम के हाथ लगी है.
अभी भी ठूठीबारी कस्बे में मटर की बरामदगी जारी है. इसके अलावा बरामद मटर को कस्टम विभाग को सौंपकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लाखों रुपये कीमत की सफेद मटर को जब्त कर कस्टम को सौंपा गया है. साथ ही विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही सरगना को गिरफ्तार किया जाएगा.