उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल जनसंवाद करेंगे भाजपा नेता - virtual medium

कोरोना संकट के बीच भाजपा आगामी चुनावों को देखते हुए वर्चुअल रैली आयोजित करने के लिए सक्रिय हो गई है. भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि अब विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी वर्चुअल जनसंवाद रैली करेगी और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगी.

 संगठन की समीक्षा होगी वर्चुअल.
संगठन की समीक्षा होगी वर्चुअल.

By

Published : Jul 8, 2020, 5:48 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस संकट काल में भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन के कामकाज और राजनीतिक गतिविधियों को पूरी तरह से वर्चुअल यानी ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने में सक्रिय हो गई है. पिछले दिनों प्रदेश और क्षेत्र स्तर पर आयोजित हुई वर्चुअल जनसंवाद रैलियों में बीजेपी को सफलता मिली है. इसके बाद नेतृत्व ने तय किया है कि अब विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी वर्चुअल जनसंवाद रैली करेगी और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेगी.

बीजेपी नेतृत्व ने विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल जनसंवाद रैलियां करने और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है. इसके साथ ही अपने संगठन के कामकाज को भी पूरी तरह से सक्रिय करते हुए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएग. साथ ही बूथ समितियों के सत्यापन का काम भी वर्चुअल माध्यम से कराने की बात कही गई है.

भारतीय जनता पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से अपनी पूरी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने को लेकर जुट गई है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से वर्चुअल माध्यम से अपने कामकाज को धरातल तक ले जा रही है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने और मोदी सरकार पार्ट-2 के पहले साल की उपलब्धियों को निचले स्तर तक पहुंचाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल जनसंवाद रैलियां करने की रणनीति तैयार की है. इसको लेकर पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों और अन्य सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह निचले स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करें. पार्टी के साथ ही सरकार की उपलब्धियां भी पहुंचाएं.

भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की तरफ से विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल जनसंवाद रैलियां करने की रणनीति बनाई गई है. इसके साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने और संगठन के कामकाज की समीक्षा वर्चुअल माध्यम से करने का फैसला किया गया है. संकटकाल में भी भारतीय जनता पार्टी लगातार अपने संगठन को न सिर्फ मजबूत कर रही है, बल्कि राजनीतिक गतिविधियों को भी ऑनलाइन माध्यम से आगे बढ़ा रही है. पिछले दिनों प्रदेश और क्षेत्र स्तर पर आयोजित हुई वर्चुअल रैलियों के माध्यम से करोड़ों लोगों से जनसंवाद किया गया था. अब उस क्रम को आगे विधानसभा क्षेत्र स्तर तक ले जाना है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने एक महीने के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार कर दी है. सभी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विधानसभा क्षेत्रवार वर्चुअल जनसंवाद रैलियां करने को कहा है. इसके साथ ही बूथ समितियों के सत्यापन निचले स्तर पर के संगठन को लगातार सक्रिय रहने और मिशन 2022 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details