आजमगढ़: जिले के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद रमाकांत यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने आजमगढ़ जनपद के अंबारी स्थित अपने आवास पर बड़ी संख्या में हिंदू युवकों के हाथ से रक्षा सूत्र कटवा दिया, जिसके बाद से जनपद में सियासत तेज हो गई है. इसके विरोध में भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव का पुतला फूंककर उन्हें हद में रहने की नसीहत भी दी है.
आजमगढ़: रक्षा सूत्र काटवाने के मामले में भाजपा ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव का फूंका पुतला - रामाकांत यादव का फूंका गया पुतला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बाहुबली नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव दो दिन पहले अपने आवास पर बड़ी संख्या में हिंदू युवकों के हाथ से रक्षा सूत्र कटवा कर उन्हें पूजा न करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद से जनपद की सियासी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इसी को लेकर आज भाजपा के पदाधिकारियों ने पूर्व सांसद का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव का कहना है कि जिस तरह से पूर्व सांसद रमाकांत यादव हिंदू धर्म पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. इससे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो हिंदू धर्म के खिलाफ साजिश हो रही है रमाकांत यादव उसी का हिस्सा बन चुके हैं. भाजपा नेता ने कहा कि मुगल काल में जिस तरह से हिंदुओं के जनेऊ काटे जाते थे, उसी तरह का काम रमाकांत यादव कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव पर तंज कसते हुए कहा कि यदि रमाकांत यादव स्वयं मंदिर न जाते होते और पूजा न करते होते तब ऐसा कर सकते हैं, जबकि इससे पूर्व रमाकांत यादव ने अपने घर पर महामृत्युंजय का जाप करवाया था, जिसके लिए 9 पंडितों को भी बुलाया गया था. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है. बावजूद इसके जिस तरह से आजमगढ़ की भोली-भाली जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं, निश्चित रूप से यह शर्मनाक है. भाजपा नेता ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता को बरगलाना बंद करें नहीं तो आजमगढ़ की जनता उन्हें जनपद में नहीं रहने देगी.