उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020: प्रदेश में 73वें स्थान पर रहा बलिया

जिले के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. जिले में हाई स्कूल में 57.67 फ़ीसदी बच्चे पास हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 57.57 बच्चों को सफलता मिली.

up board reasut 2020
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

By

Published : Jun 27, 2020, 11:08 PM IST

बलिया:शनिवार को यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें हाई स्कूल में 83 फ़ीसदी बच्चे पास हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 74.6 फ़ीसदी बच्चों को सफलता मिली. बलिया का प्रदर्शन फिसड्डी जनपदों में रहा. बलिया में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद का उत्तीर्ण प्रतिशत 60 फ़ीसदी भी नहीं पहुंचा.

जिले के हाई स्कूल और इण्टरमीडिएट की परीक्षा में सफल हुए छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की. जिले में हाई स्कूल में 57.67 फ़ीसदी बच्चे पास हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 57.57 बच्चों को सफलता मिली.

प्रदेश के फिसड्डी जिलों में शामिल है बलिया

जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज कराए थे. बलिया में शिक्षा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है. 2020 यूपी बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल के परिप्रेक्ष्य में बलिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा. हाई स्कूल के सफल छात्रों के आधार पर यूपी में बलिया 72 वें स्थान पर आया, जबकि इंटरमीडिएट के आधार पर 73 वें स्थान पर रहा.

जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि जनपद का इस वर्ष का परिणाम गतवर्ष से कमजोर रहा. पिछले साल बलिया यूपी में हाई स्कूल परीक्षा परिणाम के आधार पर 65 वें पायदान पर था और इंटरमीडिएट 62 वें स्थान पर था. लेकिन इस वर्ष नकल विहीन परीक्षा कराने के कारण नकल माफियाओं के हौसले टूटे और बाहर से आने वाले छात्रों की संख्या में भी कमी आई .इस साल हाई स्कूल में 17 फ़ीसदी कम बच्चे कम उत्तीर्ण हुए.

उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में बलिया में और कढ़ाई से परीक्षा संपन्न कराए जाएंगे. लेकिन मेहनत करने वाले अभ्यार्थी ही पास होंगे और जनपद का स्तर प्रदेश में ऊपर उठेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details