उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईआईटी बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर की कोरोना से मौत - वाराणसी स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के अस्सिटेंट प्रोफेसर की मौत

वाराणसी के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ. आशीष कुमार सिंह का कोरोना के चलते निधन हो गया. वह बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती थे.

आईआईटी बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर
आईआईटी बीएचयू के असिस्टेंट प्रोफेसर

By

Published : Apr 28, 2021, 2:17 AM IST

वाराणसी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) वाराणसी के स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के अस्सिटेंट प्रोफेसर डाॅ आशीष कुमार सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. बीते सप्ताह उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद जांच में वे कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे. वह बीएचयू के सर सुंदर लाल अस्पताल के सीसीयू वार्ड में भर्ती थे. डॉ. आशीष कुमार सिंह 4 अक्टूबर 2016 को संस्थान में अस्सिटेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हुए थे. आईआईटी (बीएचयू) में नियुक्ति के पहले वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे.

संक्रमण से दो व्यक्तियों की हुई मौत
इसके पहले बीते 24 अप्रैल को निदेशक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ वैयक्तिक सहायक एस. आनंद नारायन का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया. वह ककरमत्ता स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे. संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने इन दुखद घटनाओं को संस्थान के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए शोक व्यक्त किया है.

बेहद मिलनसार थे डॉ. आशीष कुमार सिंह
स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के समन्वयक प्रोफेसर विकास कुमार दुबे ने डॉ. आशीष कुमार सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बताया कि डाॅ. सिंह बेहद मिलनसार और योग्यता के धनी व्यक्ति थे. आईआईटी (बीएचयू) परिवार डाॅ. आशीष कुमार सिंह और एस. आनंद नारायन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों के लिए दुख की इस घड़ी को सहने के लिए संबल की प्रार्थना करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details