मऊः जिले में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण सेवा समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों को अगर नहीं पूरा किया जाता है तो वह आगामी 21 सितंबर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगी.
आशा बहुओं ने कहा कि कोरोना वायरस के समय उन लोगों ने बेहतर तरीके से कार्य किया है. इसके बाद भी समय से मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. हर कार्य का वाट्सएप द्वारा फोटो मांगी जा रही है. इसके लिए उनके पास स्मार्टफोन तक नहीं है. वह किसी तरह परिजनों के मोबाइल लेकर काम कर रही हैं.