मेरठ:जैसे-जैसे नमी बढ़ रही है वैसे-वैसे हवा में प्रदूषण की मात्रा भी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मेरठ का एक्यूआई 254 दर्ज किया गया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने और एनजीटी के आदेशों का पालन कराने के लिए औद्योगिक इकाइयों को नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा वायु प्रदूषण फैलाने के मामले में प्रदूषण विभाग की टीम चालान भी कर रही है.
वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए एनजीटी के आदेश पर 15 अक्टूबर से एनसीआर क्षेत्र में विशेष कार्य योजना ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) को लागू किया जाना है. इसमें मेरठ जिला भी शामिल है. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय द्वारा ग्रेप के मानक पूरे करने के लिए 105 उद्योगों को नोटिस भेजा गया है. इसमें एनएचएआई समेत 4 बड़ी निर्माण साइट भी शामिल हैं. इन सभी को कहा गया है कि वह अपने यहां पर्यावरण संबंधी मानकों को पूरा कर लें. जांच के दौरान मौके पर मानकों का पालन नहीं मिला तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.