मेरठ : जिले के एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीज संतोष कुमार की मौत को छुपाने के मामले में मेडिकल प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है.
प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने दो सीनियर डॉक्टरों की वेतन वृद्धि रोकते हुए उन्हें चेतावनी पत्र भी जारी कर दिया है. साथ ही एक संविदा जूनियर डॉक्टर का वेतन भी काटा गया है. इसके अलावा 3 स्टाफ नर्स का प्रमोशन रोक दिया गया है. यही नहीं, डॉक्टर और नर्स पर कठोर कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को चिट्ठी भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें-मानवता शर्मसार: अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय बुजुर्ग को बेड़ियों से बांधा