लखनऊ :आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने शनिवार को कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा ही नहीं बल्कि बसपा भी बौखला गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती इसी बौखलाहट में ट्विटर पर उल-जलूल बयानबाजी कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि बसपा भाजपा की बी टीम है. मायावती को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर गंभीर नहीं: विपक्ष
मायावती के ट्वीट पर आप का पलटवार
दिल्ली के सीएम की वहां के लोगों से पलायन ना करने की अपील पर बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट का शनिवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने इन्हीं शब्दों में उन्हें करारा जवाब दिया. ट्वीट करके सभाजीत सिंह ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में प्रदेश की 40 लाख से अधिक जनता ने आम आदमी पार्टी को पंचायत चुनाव में अपना वोट देकर केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर अपनी मुहर लगाई है.
सरकार की प्रवक्ता न बनें मायावती
सभाजीत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत से बीजेपी के साथ-साथ बीएसपी भी बौखला गयी है. उन्होंने बसपा सुप्रीमो को सलाह दी कि वह सरकार की प्रवक्ता न बनें. जनता समझती है कि बीएसपी भाजपा की बी टीम है. आपको पूरी तरह बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए'.