उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: चाय पीने के बाद 5 लोगों की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में चाय पीने के बाद पांच लोग बीमार हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

people drink poision tea in pilibhit
जहरीली चाय पीने से 5 लोगों की हालत गंभीर

By

Published : Jun 25, 2020, 10:44 PM IST

पीलीभीत: जिले में चाय पीने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई, जिसमें तीन मासूम भी शामिल हैं. चाय पीने के बाद सभी बेहोश हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

थाना कस्बा पूरनपुर क्षेत्र के गांव बिलंदापुर अशोक निवासी यशपाल अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थाना बंडा अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे. सुबह घर के सभी सदस्यों ने चाय पी. चाय पीने के बाद यशपाल और उसकी पत्नी मिथलेश और दोनों बच्चों को उल्टियां आने लगी. इसके साथ ही एक और मासूम रूबी की भी चाय पीने के हालत बिगड़ गई. सभी बेहोश होकर जमीन पर गिर गए.

माना जा रहा है कि चाय में कोई जहरीला पदार्थ या फिर छिपकली गिर गई होगी, जिससे चाय जहरीली हो गई. हालांकि जहरीली चाय पीने से परिवार के पांचों सदस्यों के बेहोश होने पर ग्रामीणों ने उन्हें बंडा के सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद होने जिला अस्पताल शाहजहांपुर के लिए रेफर किया गया. लेकिन परिवार के लोग वहां ना जाकर अपने क्षेत्र के पूरनपुर सीएचसी मे पहुंच गए, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

इस घटना पर चिकित्सा प्रभारी डाक्टर जितेंद्र सिंह का कहना है कि चाय पीने के बाद ही इन सबकी हालत बिगड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details