कानपुर: महानगर में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. अब बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. महानगर में शनिवार को एक 41 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई.
कानपुर: कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 641 - कानपुर कोरोना वायरस अपडेट
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शनिवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 641 हो गई है, जबकि 57 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
![कानपुर: कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 641 कोरोना वायरस अपडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:47:57:1593883077-up-kan-05-corona-update-pkg-up10051-04072020224301-0407f-1593882781-1058.jpg)
कानपुर महानगर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस फिर से तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही महानगर में कुल कोरोना संक्रमण के मामले की संख्या 1315 पहुंच गई है. वहीं अब तक 941 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं. अभी 347 एक्टिव केस हैं, जबकि मृतकों की संख्या 57 पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अब सैंपलिंग भी बढ़ा दी है. शनिवार आए सभी 41 संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. नए मामले कानपुर के विनायकपुर, विष्णुपुरी, ग्वालटोली, स्वरूप नगर, आचार्य नगर, निराला नगर, कैंट, गोविंद नगर ,पशुपति नगर, लाल बंगला, श्याम नगर ,पतारा ,आर्य नगर हरबंस मोहाल, कृष्णा नगर, गुजैनी किदवई नगर कल्याणपुर के हैं.