अमेठी: जिले की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रही है. बुधवार सुबह पुलिस ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादूनाला में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग जाने से वह घायल हो गया. घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल गौरीगंज में कराने के बाद उसे सुलतानपुर जेल भेज दिया गया.
अमेठी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
यूपी के अमेठी जिले में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी 2018 में की गई युवक की हत्या मामले में वांछित चल रहा था.
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
सुबह लगभग 3:30 बजे प्रभारी निरीक्षक दिवेश कुमार सिंह की ओर से सूचना मिली कि एक शख्स बाइक से मुसाफिरखाना की तरफ जा रहा है, जिसके पास असलहा भी है. इस सूचना पर जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक दिवेश कुमार सिंह और कमरौली थाना अध्यक्ष संदीप राय ने मुसाफिर खाना की तरफ बढ़ रहे बदमाश का पीछा किया. बदमाश के निकट पहुंचते ही उसने प्रभारी निरीक्षक पर हमला कर दिया, जहां मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक को एक गोली भी लग गई, लेकिन उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी. वहीं दूसरी गोली सिपाही को छूते हुए निकली और तीसरी गोली जगदीशपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी को छूते हुए निकल गई, जिससे वे दोनों बाल-बाल बच गए. वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अनिल सिंह उर्फ विधायक बताया है. इसके पास से एक पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस बरामद हुई हैं. 2018 में अशफाक नामक युवक की हत्या में ये वांछित चल रहा था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम अमेठी पुलिस ने घोषित कर रखा था.
-संतोष सिंह, क्षेत्राधिकारी