कन्नौज: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, इस बीच अच्छी खबर ये है कि जिले में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को जिले में 189 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 243 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हुए. फिलहाल जिले में कोरोना के 2,105 एक्टिव केस हैं. वहीं, रविवार को जिले में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीज
रविवार का दिन स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ा राहत भरा रहा. रविवार को जिले में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए मिले संक्रमित मरीजों से काफी अधिक रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, रविवार को जिले में 189 नए मरीज मिले. जबकि इलाज के बाद 243 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना के 7,532 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 5,342 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 2,105 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.