वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण हर दिन डेथ रेट में इजाफा हो रहा है. बीते अप्रैल माह में पूरे महीने में 300 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. शनिवार को वाराणसी में 15 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई, वहीं 1765 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
15 मरीजों की कोरोना से मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि आज जिले में 1765 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि इस महामारी की जद में आने से 15 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है. जनपद में 571 मरीजों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 67,181 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 50,113 लोगों ने इससे जंग जीत ली है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,497 हैं.