उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: टूटा अब तक का रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना से हुईं 15 मौतें - वाराणसी में कोरोना के नए केस

यूपी के वाराणसी में शनिवार को 1765 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. आज इस महामारी से 15 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है.

अस्पताल वाराणसी
अस्पताल वाराणसी

By

Published : May 2, 2021, 12:43 AM IST

वाराणसी: जिले में कोरोना संक्रमण के कारण हर दिन डेथ रेट में इजाफा हो रहा है. बीते अप्रैल माह में पूरे महीने में 300 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. शनिवार को वाराणसी में 15 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई, वहीं 1765 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

15 मरीजों की कोरोना से मौत

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि आज जिले में 1765 कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं, जबकि इस महामारी की जद में आने से 15 मरीजों की मौत हो गई है. अब तक का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा रहा है. जनपद में 571 मरीजों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 67,181 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 50,113 लोगों ने इससे जंग जीत ली है. वर्तमान में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 16,497 हैं.

36 नए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पतालों को समर्पित

एमएलसी एके शर्मा ने बताया कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सांस को थमने से बचाने के लिए शनिवार को 36 मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पूर्वांचल में उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को और भी बड़ी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पूर्वांचल के कई जिलों में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह मशीन वायुमंडल से ऑक्सीजन निकालकर 5 लीटर प्रति मिनट तक ऑक्सीजन मरीज को देगी. जिससे ऑक्सीजन सैचुरेशन बढ़कर 90 से 95 प्रतिशत तक हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बीएचयू अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए नहीं हैं बेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details