सुल्तानपुर:नवागत जिलाधिकारी इंदुमती ने जिले में एक नई पहल शूरू की है. इसमें तकनीकी दक्ष डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम चलाए जाएंगे. इससे युवाओं को इस लायक बनाया जाएगा कि वह बेहतर स्थानों पर अपनी योग्यता को दिखा सके. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाएगा.
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे.
- बेसिक शिक्षा विद्यालयों के लिए प्लानिंग तैयार की गई है.
- जिले को जल्द नया स्वरूप दिया जाएगा.
- स्कूल चलो अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा, इससे लोगों को बदलाव मिलेगा.