उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए डीएम ने शुरू की नई पहल - Placement will be provided in multinationals

जिलाधिकारी इंदुमती ने सुलतानपुर में बेरोजगार घूम रहे तकनीकी दक्ष डिग्री धारियों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम चलाए जाएंगे. उन्हें इस लायक बनाया जाएगा कि वे बेहतर स्थानों पर अपनी योग्यता को साबित कर सकें.

युवाओं को रोजगार दिलाने की जिलाधिकारी ने की नई पहल

By

Published : Jun 15, 2019, 9:36 PM IST

सुल्तानपुर:नवागत जिलाधिकारी इंदुमती ने जिले में एक नई पहल शूरू की है. इसमें तकनीकी दक्ष डिग्री धारक बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का निर्णय लिया है. इसके लिए स्किल डेवलपमेंट के प्रोग्राम चलाए जाएंगे. इससे युवाओं को इस लायक बनाया जाएगा कि वह बेहतर स्थानों पर अपनी योग्यता को दिखा सके. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाएगा.

युवाओं को रोजगार दिलाने पर मीडिया को जानकारी देती हुई जिलाधिकारी इंदुमती
  • बेसिक शिक्षा विद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाए जाएंगे.
  • बेसिक शिक्षा विद्यालयों के लिए प्लानिंग तैयार की गई है.
  • जिले को जल्द नया स्वरूप दिया जाएगा.
  • स्कूल चलो अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा, इससे लोगों को बदलाव मिलेगा.


कन्या सुमंगला योजना पर अधिक फोकस किया गया है. जिससे बालिकाओं को उन्नत किया जा सके. इसे हर घर-घर तक पहुंचाना है. जिससे सभी को इसका लाभ दिलाया जा सके. बेसिक शिक्षा पर खास ध्यान दिया जाना है. यातायात जाम की समस्या से जिले वासियों को निजात दिलानी है.
इंदुमती,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details