सुलतानपुर:होली के मौके पर दो पक्षों में हुए मामूली विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया. गुरुवार को भोर में विपक्षी ने घर में घुसकर युवक को गोली मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर थानाध्यक्ष समेत फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
सुलतानपुर: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या - sultanpur news
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंचकर वारदात से जुड़े साक्ष्य जुटा रही है.
मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर राय पट्टी गांव का है. जहां पर हरी प्रसाद जायसवाल पुत्र राम बदल घर में सो रहा था. इसी बीच अज्ञात हमलावर आए और ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. बुरी तरह से घायल हरिप्रसाद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. मौके पर थानाध्यक्ष पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. वहीं फॉरेंसिंग टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है.
क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेंद्र कुमार के मुताबिक हत्या के पीछे पुरानी रंजिश सामने आ रही है. पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. गोली लगने से घायल युवक की मौत हो चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक टीम की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटनास्थल पर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.