उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : मुंबई से लौटे युवक की क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही मौत

यूपी के सुलतानपुर जिले में रविवार को मुंबई से लौटे युवक की क्वारंटाइन सेंटर पहुंचते ही मौत हो गई. इस घटना से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.

sultanpur today news
युवक की मौत

By

Published : May 25, 2020, 12:16 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:30 PM IST

सुलतानपुर: जिले में जुड़ापट्टी निवासी एक युवक मुंबई में कपड़े सिलने का काम करता था. रविवार देर शाम वह मुंबई से ट्रेन के माध्यम से लखनऊ आया. लखनऊ से निजी वाहन के जरिए सुलतानपुर जनपद पहुंचा, जहां उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.

आनन-फानन में युवक की पत्नी और पिता उसको लेकर नगर कोतवाली अंतर्गत गनपत सहाय पीजी कॉलेज स्थित क्वारंटाइन केंद्र पहुंचे. जहां युवक की मौत हो गई.युवक की मौत के बाद अधिकारी और कर्मचारियों ने किनारा कर लिया. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. निजी वाहन से ही शव को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया.

मृतक के पिता निजामुद्दीन ने बताया कि महाराष्ट्र से बेटा किसी ट्रेन से लखनऊ आया था. वहां से निजी वाहन से सुलतानपुर पहुंचा. गनपत सहाय महाविद्यालय के सामने पहुंचते ही वह बेहोश हो गया, थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीवीएन त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और सैंपलिंग कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 25, 2020, 12:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details