उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक में पहिये की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक गिरफ्तार - यूपी के सुल्तानपुर

यूपी के सुल्तानपुर में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 13, 2023, 7:50 PM IST

सुल्तानपुर : प्रयाग-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के पयागीपुर चौराहे पर गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिसकर्मियों ने युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस के अनुसार, केनौरा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में संविदाकर्मी के रूप में तैनात राजेश मौर्या (27) अपनी बाइक से विभागीय कार्य से गुरुवार को सुल्तानपुर की ओर आ रहा था. पयागीपुर चौराहा पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से युवक गिर गया. जिसके बाद युवक ट्रक के चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों व राहगीरों की मद्द से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. लोगों का कहना है कि 'दुर्घटना के बाद मृतक का शव ट्रक के चक्के में फंस गया था, नागरिकों व पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका. मृतक युवक राजेश मौर्य रामगंज कस्बे का निवासी था, पांच वर्ष पूर्व उसके पिता शिव प्रसाद मौर्य व मां की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार को युवक की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.'



नगर कोतवाल सुल्तानपुर राम आशीष उपाध्याय का कहना है कि 'डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.'

यह भी पढ़ें : Lucknow Road Accident में पालीटेक्निक छात्र और महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details