उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आया युवक, मौत - deth of a worker cut off by train

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान दिनेश यादव कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वैजापुर निवासी के रूप में हुई है.

यातायात नियमों की उपेक्षा करना पड़ा भारी.

By

Published : Nov 25, 2019, 8:31 PM IST

सुलतानपुर: रेलवे ट्रैक पार करते समय दोनों तरफ रेलगाड़ियों की स्थिति न देखने की कीमत एक युवक को जान देकर चुकानी पड़ी. जहां श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ट्रेन से कटकर युवक की मौत.

जागरूकता कार्यक्रमों से नहीं ले रहे सीख
रेलवे प्रशासन की तरफ से तमाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. परिवहन और यातायात विभाग की तरफ से भी जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही गोष्ठी और नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया जाता है, जिससे लोग रेलवे ट्रैक और सड़क पार करते समय सतर्कता बरतें. बावजूद इसके लोग लगातार इसकी उपेक्षा करते रहते हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं.

श्रमजीवी एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान मजदूर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान दिनेश यादव कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के वैजापुर निवासी के रूप में हुई है.
-विजय मल सिंह यादव, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details