सुलतानपुर:लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ बाजार में रविवार सुबह युवक का शव उसी के घर के सामने बने कुएं में मिला. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि मृतक युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से ठीक नहीं चल रहा था.
सुलतानपुर: कुएं में मिला युवक का शव, जांच जारी - youth dead body found in well
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रविवार को कुएं में एक शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था.
कुएं में मिला युवक का शव
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी बब्बन जायसवाल का 28 वर्षीय पुत्र नितेश जायसवाल शिवगढ़ चौराहे पर मोबाइल और किराने की दुकान करता था. वहीं शनिवार के दिन युवक और उसके घर वाले रात में सोने चले गए. सुबह उठने पर नितेश का कुछ पता नहीं चला तो खोजबीन की गई. वहीं घर के बाहर बने कुएं के पास युवक की चप्पल दिखाई दी, जिसके बाद परिजनों ने कुएं में देखा तो उसका शव दिखाई दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कुएं से बाहर निकला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
दारोगा बंसराज पांडेय ने बताया कि परिवार वालों के अनुसार मृतक युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से ठीक नहीं चल रहा था. वहीं मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित साफ हो जाएगी.