उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: लेन देन विवाद में युवक को गोलियों से भूना, मौत - sultanpur news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पैसों के लेनदेन में चचेरे भाई ने अपने ही भाई को अज्ञात बदमाशों के जरिए गोली मरवा दी. युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लेन देन विवाद में युवक को गोलियों से भूना.

By

Published : Nov 18, 2019, 9:55 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 10:20 AM IST

सुलतानपुर: जिले के लंबा थाना क्षेत्र के तेरयें गांव में पैसे के लेनदेन के विवाद में चचेरे भाई ने अज्ञात बदमाशों के जरिए अपने ही भाई को गोली मरवा दी. रात के अंधेरे में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद युवक को आनन-फानन में लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

लेन देन विवाद में युवक को गोलियों से भूना.

क्या है मामला

  • पूरा मामला लंभुआ थाना क्षेत्र के तेरयें गांव का है.
  • सुजीत कुमार सिंह उर्फ बिल्लू का अपने चचेरे भाई से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.
  • आरोप है कि इसी बात को लेकर चचेरे भाई ने रात के अंधेरे में लंभुआ दुर्गापुर मार्ग पर अज्ञात बदमाशों के जरिए सुजीत पर फायरिंग कराई.
  • फायरिंग में सुजीत को कई गोलियां लगीं, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया.
  • अस्पताल में इलाज के दौरान डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

लंभुआ पुलिस की तरफ से युवक को इलाज के लिए लाया गया. परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे गोलियां भी लगी थी.

- अमित कौशल, डॉक्टर

Last Updated : Nov 18, 2019, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details