सुलतानपुरःजिले में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है, जहां कुछ दिन पहले दो पक्षों में विवाद हो गया था.
जानकारी देते क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ल. जानकारी के अनुसार, गांव में दो पक्षों उदय राज चौहान व राजेंद्र पांडे के बीच बिजली के तार विछाने को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस के मुताबिक, मृतक विजय शुक्ला उदय राज चौहान की तरफ से समर्थन कर रहे थे.
जनपद के धम्मौर थाना में युवक विजय शुक्ला की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई. सीओ सतीश चंद्र शुक्ल ने बताया कि बिजली के तार बिछाने को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. इसमें एक पक्ष से उदय राज चौहान और दूसरे पक्ष से राजेंद्र पांडे थे.
उदय राज चौहान की तरफ से पैरवी कर रहे विजय शुक्ला को गोली मारी गई है. विजय शुक्ला रामापुर चौराहे पर बैठे हुए थे, उसी दौरान दो बाइक सवार युवकों ने आकर उन्हें गोली मार दी. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विजय शुक्ला की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे पढ़ें- चित्रकूट: बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या, घर में थी अकेली