सुलतानपुर: जिले में खाकी के नए रंगरूट अपराधियों को सबक सिखाने और अपराध से निपटने का गुर सीखेंगे. इसके लिए पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. यहां रंगरूटों के रहने, भोजन समेत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं.
सुलतानपुर: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ करेंगे सीएम योगी - पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ सीएम योगी के हाथों किया जाना है. इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. यहां पुलिस के नए रंगरूट अपराध से निपटने का हुनर सीखेंगे.
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का शुभारंभ
उद्घाटन के लिए तैयार पुलिस ट्रेनिंग सेंटर
- सुलतानपुर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है पुलिस ट्रेनिंग सेंटर.
- यहां नए रंगरूटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
- यहां पीटी परेड के साथ कानून की बारीकियां भी सिखाई जाएंगी.
- उन्हें अपराध होने की दशा में तत्काल कार्रवाई करने का हुनर सिखाया जाएगा.
- पहले चरण में लगभग चार सौ रंगरूट प्रशिक्षण ले रहे हैं.
- जिलाधिकारी सी इंदुमती और पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार रंगरूटों के प्रशिक्षण की नियमित निगरानी का कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कार से जा टकराई अनियंत्रित बाइक, दो युवकों की मौत