सुलतानपुर: कोरोना महामारी के चलते 21 दिन के भारत बंद का सबसे ज्यादा असर निचले तबके के लोगों पर दिख रहा है. ताजा मामला सुलतानपुर से है. यहां प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाते में आए 500 रुपये बैंक से निकालने के लिए सैकड़ों महिलाओं ने लॉकडाउन तोड़ दिया. जनपद के बैंकों में महिलाओं की लंबी कतार दिखी. ईटीवी भारत की सूचना पर डीएम सी. इंदुमति ने मामले को संज्ञान में लिया.
सुलतानपुर: लॉकडाउन तोड़ जनधन का पैसा लेने बैंक पहुंची सैकड़ों महिलाएं
कोविड-19 को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में पीएम जनधन योजना की राशि आते ही बैंकों में महिलाओं की लंबी भीड़ दिखी. ईटीवी भारत की सूचना पर डीएम सी. इंदुमति ने मामले को संज्ञान में लिया.
डीएम सी. इंदुमति लोगों से कहा कि वह अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर न निकले. लॉकडाउन के दौरान अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने मौजूदा महिलाओं से कहा कि आपका पैसा खाते में सुरक्षित रहेगा, इसके लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों को लौट जाएं. डीएम ने कहा कि जिस चीज की जरूरत है, वह घरों पर सप्लाई की जा रही है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले में एंबुलेंस भी तैनात है.
वहीं, पीएम जनधन की राशि लेने बैंक आई महिला उपभोक्ता रुबीना ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जो 500 रुपये खाते में भेजा है, हम सभी महिलाएं देखने आए थें कि रुपये हमारे खाते में पहुंचा है या नहीं. वहीं, मोहम्मद तफसीर ने बताया कि जनधन योजना का पैसे लेने के लिए हम लोग बैंक आए हैं.