सुलतानपुर:जिले के स्थानीय नगर क्षेत्र के दोस्तपुर रोड पर अम्बेडकर नगर से दवा लेकर घर वापस आ रही महिला को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुलतानपुर: हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत
सुलतानपुर के स्थानीय नगर क्षेत्र के दोस्तपुर रोड पर अम्बेडकर नगर से दवा लेकर लौट रही 40 वर्षीय महिला की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय महिला की मौत
क्या है पूरा मामला-
- जिले के थाना चांदा के साढ़ापुर निवासी एक महिला की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई.
- 40 वर्षीय सुमन पाण्डेय पत्नी आनन्द पाण्डेय दवा लेने अम्बेडकर नगर अपनी ननद के यहां गई थी.
- सोमवार सुबह अम्बेडकर नगर निवासी रमेश तिवारी की बाइक से सुमन दवा लेकर घर वापस आ रही थी.
- दोस्तपुर रोड पर चौराहे की तरफ से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से सुमन की दर्दनाक मौत हो गई.
- सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार और प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय भेज दिया है.
- चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है.