सुलतानपुर: शराबियों से सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को होती है. रास्ते में आना-जाना मुहाल हो जाता है. वहीं पढ़ने वाली छात्राएं छींटाकशी का शिकार होती हैं. इन्हीं सब मामलों को लेकर महिलाओं ने एकजुट होकर शराबियों के खिलाफ एसपी और डीएम कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया.
मामला जिले के लंभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर कुर्मियां गांव से जुड़ा हुआ है .यहां की महिलाओं का कहना है कि गांव में देसी और अंग्रेजी शराब के ठेके हैं और शराबी दिन-रात शराब पीते हैं, जिससे महिलाओं का जीना मुहाल हो गया है. वहीं क्षेत्र में दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है. साथ ही छात्राओं के साथ आए दिन शराबी छींटाकशी करते हैं. जिससे छात्राओं का रास्ते से निकलना दुश्वार हो गया है.