उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर डीएम कार्यालय के सामने महिलाओं ने लगाए 'चौकीदार चोर के नारे', जानें कारण.... - Women demonstrated in front of Sultanpur DM office

सुलतानपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने थाना चौकीदार के उत्पीड़न से तंग आकर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने भ्रष्ट चौकीदार को हटाने की मांग करते हुए 'चौकीदार चोर है' ऐसे नारे भी लगाए.

महिलाओं का प्रदर्शन.
महिलाओं का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 6, 2022, 10:06 AM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने महिलाओं ने थाने के चौकीदार के उत्पीड़न से तंग आकर जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाओं ने 'चौकीदार चोर है' ऐसे नारे भी लगाए और जोरदार प्रदर्शन करते हुए भ्रष्ट चौकीदार को हटाने की मांग की. मामला जिले के कुड़वार थाने पर तैनात चौकीदार से जुड़ा हुआ है.

सुलतानपुर डीएम कार्यालय के सामने महिलाओं का प्रदर्शन.

जिला मुख्यालय से सटे कुड़वार थाने के इसरौली गांव से लगभग 2 दर्जन से अधिक महिला और पुरुष जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को ज्ञापन देकर भ्रष्ट चौकीदार को हटाए जाने की मांग उठाई गई. महिलाओं का कहना है कि चौकीदार फर्जी हमारे पतियों को फंसा रहे हैं. विपक्षियों द्वारा मारपीट की घटनाएं करना और एससी-एसटी के मुकदमे में फर्जी फंसाना चौकीदार का पेशा बन गया है. इसकी वजह से हम लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

2013 में जिला बदर किए जा चुके रामसुंदर कनौजिया चौकीदार के उत्पीड़न से महिलाएं काफी आहत दिखी. उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब चौकीदार को हटाते हुए उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है. मांग करने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार, सुदामा देवी, कीर्ति, नरेंद्र मोदी समेत अन्य महिला व पुरुष ग्रामीण शामिल रहे.

पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि थाने का चौकीदार हमारे परिवार के लोगों को फर्जी फंसा रहा है. हम उसके खिलाफ थाने पर प्रार्थना पत्र देते हैं तो कोई कार्रवाई नहीं होती है. चौकीदार रामसुंदर खुलेआम चेतावनी देता है कि मेरे खिलाफ कोई कुछ नहीं कर पाएगा. हम लोग बहुत आहत और परेशान हैं. जिलाधिकारी से न्याय की मांग करने आए हैं. चौकीदार रामसुंदर को यहां से हटाया जाए.

इसे भी पढे़ं-सुलतानपुर में पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में नाराजगी, SP कार्यालय का किया घेराव

ABOUT THE AUTHOR

...view details