उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: दलित परिवार पर दबंगों का कहर, महिला की पीट-पीटकर हत्या - दबंगों ने दलित परिवार के साथ की मारपीट

जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में दलित परिवार की एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

प्रकरण की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार.

By

Published : Jul 3, 2019, 9:25 AM IST

सुलतानपुर:समाधान दिवस को लेकर जहां डीएम और एसपी कादीपुर तहसील में मौजूद थे. इसी दौरान कोतवाली कादीपुर अंतर्गत कल्याणपुर गांव में दबंगों ने दलित परिवार की एक 60 वर्षीय महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि पांच लोग घायल हैं. वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

प्रकरण की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार.

क्या है पूरा मामला:

  • कल्याणपुर में गांव निवासी अखण्डप्रताप सिंह के परिवार के लोग दलित के दरवाजे से बिजली का खुला तार अपने नलकूप पर ले जा रहे था.
  • दलित दयाराम के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई, ये बात दबंगों को अखर गई.
  • इसके बाद दबंगों ने दयाराम के परिवार वालों के साथ जमकर मार-पीट की.
  • मामला कोतवाली कादीपुर पहुंचा, लेकिन इंस्पेक्टर ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय पीड़ितों को थाने से डांटकर भगा दिया.
  • थाने से लौटने के बाद दबंगों ने पुनः दलित बस्ती में घुसकर मारपीट की.
  • इसमें दयाराम की पत्नी लखपत्ती की मृत्यु हो गई, जबकि रामदेव, रेंद्र, सीता और अच्छेलाल बुरी तरह घायल हो गए.
  • मौके पर उपजिलाधिकारी जयकरन, क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार सहित कई थानों की पुलिस भी पहुंची.

'दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में एक महिला को गंभीर चोटें लगी थी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल मौजूद हैं'.
- हिमांशु कुमार, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details