सुलतानपुरः रीता यादव नाम की एक महिला को लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर अपराधियों ने गोली मार दी. ये वही महिला है जिसने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम स्थल पर काला झंडे दिखाये थे. गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तहत लखनऊ-वाराणसी बाईपास से जुड़ा हुआ है. सुलतानपुर से रीता यादव पत्नी संतोष यादव निवासी लालू का पुरवा सोनावां, कोतवाली चांदा से शाम के समय लखनऊ-वाराणसी फोरलेन से बोलेरो गाड़ी से घर लौट रही थी. इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोकवा दिया और फायरिंग शुरू कर दी. महिला को गोली पैर में लगी है. जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ के लिए भेजा गया है. सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. फिलहाल महिला का चिकित्सीय उपचार किया जा रहा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
बदमाशों की ओर से पैर में गोली मारने की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल के लिए स्थानीय सर्किल अफसर को भेजा गया है. विधिक कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद सुनिश्चित की जाएगी.