सुलतानपुर:जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र के मूसेपुर गांव में रविवार देर शाम मनीषा गौतम की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है.
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत - सुलतानपुर बिजली विभाग
यूपी के सुलतानपुर में रविवार देर शाम करंट की चपेट में आने से 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला चांदा कोतवाली अंतर्गत मूसेपुर गांव का है. रविवार देर शाम 35 वर्षीय मनीषा गौतम खेत में गई थीं. खेत में लगा स्टे वायर में करंट उतरा था. उसी करंट की चपेट में आने से मनीषा झुलस गईं. ग्रामीणों ने मनीषा को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बात की जानकारी बिजली विभाग को भी दी गई. बिजली विभाग के अधिकारियों ने सही दिशा में जांच करने की बात कही है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.