सुलतानपुर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को बाबूगंज में एक 62 वर्षीय वृद्धा का अधजला शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परीक्षण के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. हालांकि पुलिस के अनुसार मृतका महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. फिलहाल अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.
- कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के सेंधुवा संसारीपुर गांव में प्रेमा पत्नी स्वर्गीय करियऊ का शव खेत में पाया गया.
- मंगलवार की सुबह खेत में शव पड़ा मिला. शव की सूचना पुलिस को दी गई.
- मामले पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.