सुल्तानपुर:जिले में शनिवार को दवा देने के बहाने आवास पर बुलाकर डॉक्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. पीड़ित महिला की गुहार पर जमा हुई भीड़ ने डॉक्टर की जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला ने आपबीती सुनाई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर डॉक्टर ने कहा है कि महिला द्वारा लगाए गये सभी आरोप झूठे और निराधार है.
इसे भी पढ़े-एप्पल कंपनी के अधिकारी विवेक तिवारी हत्या मामले में पुलिसकर्मी की जमानत याचिका खारिज
डॉक्टर ने महिला के साथ किया रेप करने का प्रयास, स्थानीय लोगों ने की जमकर धुनाई - डॉक्टर आरएफ त्यागी दुष्कर्म
सुलतानपुर में एक महिला ने डॉक्टर पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे दवा के लिए अपने आवास बुलाया था. वहीं डॉक्टर ने सभी आरोपों को झूठा बताया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रहा है.
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह एक हफ्ते पहले लंभुआ सीएचसी पर तैनात चिकित्सक/नेत्र सहायक को आंख दिखाने गई थी. नेत्र सहायक ने उसके नंबर पर फोन करके दवा और चश्मा देने के लिए अपने आवास पर बुलाया था. शनिवार की दोपहर के बाद नेत्र सहायक के आवास पर पहुंची. आरोप है कि डॉक्टर ने तुरंत कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया. उसकी चीख पुकार पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और डॉक्टर की पिटाई कर दी. इसी बीच स्थानीय लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया. मामला तूल पकड़ते हुए देखकर स्थानीय पुलिस अफसर भी पहुंचे और पूछताछ शुरू की. पीड़ित महिला की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का बयान लिया.
कोतवाली प्रभारी इंचार्ज अनिल सक्सेना ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है. डॉक्टर के फोन कॉल की जांच की जा रही है. जल्द आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी
यह भी पढ़े-आईईआरटी कर्मचारियों की बर्खास्तगी मामले में मंडलायुक्त को हाईकोर्ट से अवमानना नोटिस जारी