सुलतानपुर:जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बल्दीराय के चकमूसी गांव में बुधवार रात को भेड़िया डेढ़ साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया. सुबह ग्रामीणों को बच्ची का मृत शरीर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मृत बच्ची का परिजनों ने गुरुवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया है. जबकि इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
अम्बेडकर नगर के महरूआ थाना अंतर्गत लौटन सेमरी गांव निवासी संदीप कुमार बुधवार शाम बल्दीराय के चकमूसी गांव पहुंचा. जहां बाहर बाग में पन्नी से त्रिपाल डाला और जमीन पर पुआल डालकर सभी रहने लगे. रात में भोजन के बाद सभी सो गए थे. पीड़ित संदीप ने बताया कि रात में जब नींद टूटी तो उसकी बच्ची प्रीती (18 माह) वहां नहीं थी. जिसके बाद संदीप ने बच्ची की काफी तलाश की. मामले की जानकारी लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बच्ची की तलाश में जुट गए. इसी दौरान सभी खोजबीन करते हुए बाग पहुंचे. जहां मासूम बच्ची प्रीती पड़ी मिली. जिसे भेड़िया खा रहा था.