उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: पति से परेशान पत्नी ने एसपी से लगाई मदद की गुहार - victim pleaded for help from sp

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. पति से परेशान महिला ने एसपी कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है.

etv bharat
पुलिस अधीक्षक कार्यालय.

By

Published : Feb 27, 2020, 10:47 PM IST

सुलतानपुर:जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है. पति से परेशान होकर पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी देती पीड़िता.

पीड़ित महिला का कहना है कि मुझे अपने घर पर रहने को नहीं मिल रहा है. मेरी सौतन मारने दौड़ती है और धमकी देती है कि तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को मार देंगे. मेरे साथ ससुर और देवर मेरा समर्थन कर रहे हैं, लेकिन सौतन की वजह से वह सहयोग नहीं कर पा रहे हैं.

सास और ससुर बुजुर्ग हो चुके हैं. मेरे पति ने बुधवार को फोन कर धमकी दी थी कि अगर मेरे खिलाफ एफआईआर करोगी तो तुम्हें बदनाम कर दूंगा. प्रभारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने बताया कि महिला थाने में इस मामले की पंचायत चल रही है.

इसे भी पढ़ें:अयोध्या: श्रीरामलला के अस्थाई गर्भगृह का निर्माण शुरू, 23 दिन में हो सकता है तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details