सुलतानपुर:जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा अपनी पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा है. पति से परेशान होकर पीड़ित महिला ने एसपी कार्यालय में मदद की गुहार लगाई है.
पीड़ित महिला का कहना है कि मुझे अपने घर पर रहने को नहीं मिल रहा है. मेरी सौतन मारने दौड़ती है और धमकी देती है कि तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को मार देंगे. मेरे साथ ससुर और देवर मेरा समर्थन कर रहे हैं, लेकिन सौतन की वजह से वह सहयोग नहीं कर पा रहे हैं.