सुलतानपुर: कोरोना वायरस जंग में हर चुनौतियों से जूझ रहे हैं कोरोना योद्धाओं पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की. इस दौरान नगर कोतवाली के पुलिसकर्मी और जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर फूलों की वर्षा करते हुए लोगों ने इन्हें सम्मानित किया.
सुलतानपुर: कोरोना वारियर्स पर लोगों ने की पुष्पवर्षा
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लोगों ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-April-2020/up-sul-02-flower-visual-2-7203880_10042020102225_1004f_1586494345_1098.mp4http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-April-2020/up-sul-02-flower-visual-2-7203880_10042020102225_1004f_1586494345_1098.mp4
इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने जाना काशी का हाल, कहा- मास्क नहीं तो गमछा बांधें
नागरिकों ने नगर कोतवाल ओमवीर सिंह के ऊपर भी पुष्प वर्षा करते हुए चुनौतियों का सामना करने के लिए हौसला अफजाई की. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीवी सिंह ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे कतई भय के माहौल में ना रहे. कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी की गई है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन का करने को कहा.