उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: कोरोना वारियर्स पर लोगों ने की पुष्पवर्षा - sultanpur news

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में लोगों ने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-April-2020/up-sul-02-flower-visual-2-7203880_10042020102225_1004f_1586494345_1098.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-April-2020/up-sul-02-flower-visual-2-7203880_10042020102225_1004f_1586494345_1098.mp4http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/10-April-2020/up-sul-02-flower-visual-2-7203880_10042020102225_1004f_1586494345_1098.mp4

By

Published : Apr 10, 2020, 5:30 PM IST

सुलतानपुर: कोरोना वायरस जंग में हर चुनौतियों से जूझ रहे हैं कोरोना योद्धाओं पर स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा की. इस दौरान नगर कोतवाली के पुलिसकर्मी और जिला अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों पर फूलों की वर्षा करते हुए लोगों ने इन्हें सम्मानित किया.

कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा करते लोग.
बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर परिसर में इकट्ठे होकर चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मी के ऊपर पुष्प वर्षा की. इस दौरान कोरोना वायरस की चुनौतियों से जूझने में नागरिकों ने समर्थन भी किया. उन्होंने कहा कि हर संभव लड़ाई में वह पुलिस और चिकित्सकों के कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.

इसे भी पढ़ें-PM मोदी ने जाना काशी का हाल, कहा- मास्‍क नहीं तो गमछा बांधें

नागरिकों ने नगर कोतवाल ओमवीर सिंह के ऊपर भी पुष्प वर्षा करते हुए चुनौतियों का सामना करने के लिए हौसला अफजाई की. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीवी सिंह ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे कतई भय के माहौल में ना रहे. कोरोना से निपटने की पूरी तैयारी की गई है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से लॉकडाउन का करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details