सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सक तैनाती व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है. उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर में सबसे अधिक ऑक्सीजन प्लांट और सिलेंडर हैं. लेकिन इसे संचालित करने के लिए एक्सपर्ट नहीं है. इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री से बात की गई है. उन्होंने जल्द समस्या दूर कराने का आश्वासन दिया है.
सांसद मेनका संजय गांधी इस समय सुलतानपुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. विकास भवन में वे शनिवार को दिशा की बैठक में शामिल हुईं. इस दौरान बिना अनुमति के चल रहे ईंट-भट्टे, आरा मशीन समेत अन्य अवैध कारोबार को बंद करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. सांसद मेनका गांधी ने दुबेपुर ब्लॉक मुख्यालय पर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे. दिशा की बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने राजस्व के विवादों से पुलिस पर बड़ा दबाव होने की बात स्वीकार की.
अब समय आ गया है जबकि हम लोग हर काम कानून के मुताबिक करें. जो कानून के हिसाब से सही है, वह होगा और जिसकी कानून इजाजत नहीं देती वो नहीं होगा. सुलतानपुर के विकास के क्षेत्र में काफी कुछ चीजें की गई हैं और कुछ चीजें करना शेष है. सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 के बीच लेखपाल गांव में बैठेंगे. एसपी और डीएम एक सूची देंगे. क्रमवार लेखपाल को जमीनी विवाद का निराकरण करना होगा. इसके बाद उनसे किए गए कार्य की रिपोर्ट तलब की जाएगी.