सुलतानपुर:जनपद में अधेड़ चौकीदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने की वारदात सामने आई थी. इसका रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी के मुताबिक, अधेड़ चौकीदार उसके प्रेम प्रसंग मामले में विलेन की भूमिका निभा रहा था. साथ ही उसकी प्रेमिका पर डोरे भी डाल रहा था. जिसके चलते उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह के मुताबिक, प्रेम प्रसंग का यह चर्चित मामला सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशुआ पंचायत भवन से जुड़ा हुआ है. जहां पंचायत भवन के प्रेमी परमजीत का विवाहिता महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी अपने पति से लड़ाई हुई है.
उसी के चलते मायके में रहे रही है लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के अविवाहित चौकीदार जोखू राम को हुई तो वह दोनों के संबंध के खिलाफ हो गया, जब भी प्रेमी परमजीत अपनी प्रेमिका से मिलने का प्रयास करता तो जोखूराम उसका पीछा शुरू कर देता था. साथ ही प्रेमिका पर भी डोरे डालने का प्रयास कर रहा था. जिससे प्रेमी युवक परेशान हो गया था.इसी खुन्नस में आकर परमहंस ने चौकीदार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और काटकर उसकी नृशंस हत्या कर दी थी.
प्रतापगंज चौकी प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि रविवार को कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पकड़ी कुतुबपुर मोड़ के पास से हत्यारोपी युवक परमहंस को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आला कत्ल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है. कहा कि मुकदमे में विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-सुलतानपुर में हुए गोलीकांड में दो आरोपी गिरफ्तार