उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर के इस मतदान केंद्र पर है बाहुबली प्रत्याशी सोनू सिंह का खौफ, मतदाता नहीं आते वोट डालने - sultanpur latest news

सुलतानपुर में बाहुबली पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह गठबंधन के प्रत्याशी हैं. धनपतगंज उनका निवास ब्लॉक है, जहां अतरसुमा प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है. बाहुबली का खौफ यह है कि संवेदनशील बूथ बनाए जाने के बावजूद यहां मतदाता आने से कतरा रहे हैं. मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

सूना पड़ा मतदान केंद्र.

By

Published : May 12, 2019, 4:23 PM IST

सुलतानपुर :बाहुबली चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. इसौली विधानसभा उनका गढ़ माना जाता है, जहां उनके इशारे पर ही सारे कामकाज होते हैं. प्रशासन ने उनके ब्लॉक धनपतगंज को संवेदनशील घोषित किया है. यहां पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा में पूरा स्कूल तब्दील है. इसके बावजूद वोटर यहां आने से कतरा रहे हैं.

जानकारी देते ईटीवी भारत के संवाददाता

मतदान केंद्र में फैला सन्नाटा

  • जिले में धनपतगंज स्थित अतरसुमा प्राथमिक विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया है.
  • यहां बाहुबली पूर्व विधायक और गठबंधन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह का खौफ यह है कि संवेदनशील बूथ बनाए जाने के बावजूद यहां मतदाता आने से कतरा रहे हैं और पूरे मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • मतदान केंद्र धनपतगंज ब्लॉक मुख्यालय के बाजार में ही स्थित है.
  • मतदान प्रतिशत भी पूरे जिले में सबसे कम यहां देखा जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोग कुछ भी बोलने से कतराते हैं.
  • इसौली विधानसभा क्षेत्र से ही सोनू सिंह पूर्व में विधायक रहे हैं.


अमूमन बाहुबली के क्षेत्र में मतदान प्रतिशत कम दर्ज किया जाता है. कुछ ऐसी ही स्थिति पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह के क्षेत्र में दिखाई देता है. यहां मतदाताओं का वोट प्रतिशत कम है. बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. केंद्र पर इक्का-दुक्का लोग ही मतदान करने आ रहे हैं, वह भी खौफ और डर के साए में.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details