उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, मतदान का VIDEO बनाकर किया वायरल - मतदान करते बनाया वीडियो

सुलतानपुर में मतदान के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन का मामला सामने आया. पोलिंग बूथ पर एक मतदाता ने वोटिंग करते समय वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मतदान करते समय युवक ने बनाया वीडियो

By

Published : May 12, 2019, 9:07 PM IST

सुल्तानपुर: लोकसभा चुनाव के छठें चरण में सुलतानपुर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हुआ. जिले के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करते युवक ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि युवक गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशी को मतदान करते हुए वीवीपैट और ईवीएम का वीडियो बना रहा है. हालांकि वायरल वीडियो को लेकर जब प्रशासन से जानकारी ली गई तो प्रशासन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया.

देखें VIDEO

क्या है वोटिंग के वायरल वीडियो का मामला

  • दरअसल, लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ.
  • इसी चरण में सुलतानपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ.
  • यहां से चंद्रभद्र सिंह गठबंधन प्रत्याशी हैं, जबकि भाजपा से मेनका गांधी मैदान में हैं.
  • इसके अलावा कांग्रेस से राज्यसभा सांसद डॉ. संजय सिंह उम्मीदवार हैं.
  • तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार बताए जा रहे हैं.
  • हालांकि लोगों का कहना है कि गठबंधन और भाजपा में कांटे का मुकाबला है.
  • इन सबके बीच जिले में मतदान के दौरान आचार सहिंता उल्लंघन का मामला भी सामने आया है.
  • यहां एक पोलिंग बूथ पर युवक ने वोटिंग करते समय EVM और वीवीपैट का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया.
  • वायरल वीडियो में युवक वीवीपैट पर बसपा के चुनाव चिह्न हाथी और कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे पर वोट करते दिखाई दे रहा है.
  • हालांकि मतदान को गोपनीय कक्ष में कराया जाता है, जहां मोबाइल लेकर जाना वर्जित होता है.
  • चुनाव आयोग ने मतदान कक्ष के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा रखी है.
  • किसी भी व्यक्ति को मतदान कक्ष के भीतर मोबाइल ले जाने सख्त मना रहता है.
  • सुरक्षाकर्मी भी इस पर खास ध्यान दे रहे हैं, लेकिन वायरल वीडियो में सुरक्षा-व्यवस्था की पोल खोल दी है.
  • वहीं मामले को लेकर जिले के अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details