सुल्तानपुर: जिले के लंभुआ विधानसभा क्षेत्र (Sultanpur lambhua vidhan sabha) से कांग्रेस ने विनय विक्रम सिंह को टिकट दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी विनय विक्रम सिंह (Vinay Vikram Singh) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vandra) के नक्शे कदम पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. कांग्रेस कमेटी कार्यालय (Congress Committee Office) में पत्रकारों से रूबरू होने के दौरान उन्होंने कहा कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं है. हम लाइन खींचने में यकीन रखते हैं, लाइन काटने में.
कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंचने के बाद विक्रम सिंह वरिष्ठ पदाधिकारियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यकर्ताओं से कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने में मदद देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कोई मुकाबला नहीं होने की बात कही. विनय विक्रम सिंह ने कहा कि 'मेरा किसी से मुकाबला नहीं है. समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने-अपने सिद्धांत और पार्टी के दिशा-निर्देश के अनुरूप कार्य कर रहे हैं. मैं प्रियंका गांधी से प्रेरित हूं. लाइन खींचने में भरोसा करता हूं, लाइन काटने में नहीं. मैं प्रेम की राजनीति करता हूं. जनता आशीर्वाद के रूप में वोट देगी, तो मैं चुनाव जरूर जीत लूंगा.'