सुल्तानपुर :जिले में गुरुवार को ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया. एसपी के काफी समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को वापस ले गए. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि पुलिस ठीक से अपना कार्य नहीं कर रही है. लोगो का कहना है बीते 20 दिन पहले हुई घटना के हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. बता दें कि, सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गडमा कोइरीपुर गांव में बीते 16 जुलाई को बृजेश का झगड़ा गांव के मतरु और रामू से हो गया था. आरोप है कि मतरू और रामू बृजेश को फार्म हाउस पर लेकर गए और फिर उसकी जमकर पटाई कर दी.
मारपीट में बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. बृजेश को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था. बाद में बृजेश को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था. गुरुवार को बृजेश की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई. बृजेश की मौत के बाद उसके परिजनों ने सुल्तानपुर एसपी ऑफिस के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया. चांदा के कोतवाल यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि जानलेवा हमले की धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.