उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण के विरोध में डीएम कार्यालय का घेराव

सुल्तानपुर में जलभराव की समस्या से परेशान बीहीनिदूरा गांव के ग्रामीण डीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. गांव की महिला और पुरुषों ने प्रदर्शन कर जल निकासी की समस्या को ठीक करवाने की मांग की.

sultanpur
ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Jan 11, 2021, 5:24 PM IST

सुल्तानपुरःजयसिंहपुर तहसील के बीहीनिदूरा गांव के ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया. गांव की महिला और पुरुषों ने प्रदर्शन कर जल निकासी की व्यवस्था ठीक कराए जाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप है कि सार्वजनिक नाली पर गांव के कुछ दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है. जिससे नाली का पानी सड़क पर भर गया है.

जलभराव की समस्या को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव

जलभराव से ग्रामीण परेशान
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील के बीहीनिदूरा गांव में पानी भर गया है. ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने नाली को बंद कर दिया है. जिसके चलते नाली का गंदा पानी उनके घरों में घुस रहा है. आलम ये है कि नाले का पानी घुटनों तक भर गया है. जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना भी दुभर हो गया है.

डीएम कार्यालय के सामने धरना
गांव के दबंगों के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने जलभराव की समस्याओं को दूर करवाने की मांग की. इस दौरान पुरुष के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. गांव की महिला रामकली का आरोप है कि राजेंद्र वर्मा नाम के दबंग ने गांव की नाली को बंद कर दिया है. जिसे खुलवाने के लिए वह डीएम कार्यालय के सामने इक्ट्ठा हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details